झांसी, दिसम्बर 6 -- शनिवार को संविधान के रचयिता बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वांण दिवस मनाया गया। रानी के शहर झांसी में सियासी, गैर-सियासी दलों, सामाजिक संगठनों, शिक्षण संस्थानों में उनकी प्रतिमा पर फूल-माला चढ़ाकर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए। वक्ताओं ने उनकी शान में कसीद पढ़े। उन्हें शोषित समाज का सच्चा मसीहा बताया। वक्ताओं ने उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया गया। वहीं गांवों से लेकर शहर तक जगह-जगह गोष्ठियां सहित अन्य कार्यक्रम में उन्हें सच्चे दिल से याद किया गया। कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने कचहरी चौराहा पर स्थित आंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि आज सबको बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलने की जरूरत...