संभल, सितम्बर 14 -- बहुजन समाज पार्टी की बैठक रविवार को चौधरी सराय में रफत उल्ला उर्फ नेता छिद्दा के आवास पर आयोजित की गई। जिसमें कांशीराम के परिनिमार्ण दिवस पर लखनऊ चलने के आह्वान किया। मुख्य अतिथि मुख्य मंडल प्रभारी रणविजय सिंह रहे। बैठक में 33 विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों, कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने सभी से बहुजन समाज पार्टी के जन्मदाता एवं संस्थापक कांशीराम का 9 अक्टूबर को परिनिमार्ण दिवस पर लखनऊ के कांशीराम स्मारक स्थल पर होने वाली सभा के लिए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील। बैठक में साजिद सैफी, हरद्वारी लाल गौतम, संसार सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, कुंवरपाल सिंह, फिरोज मलिक, अंकुर चौधरी, रामबहादुर, मदनपाल सिंह, हरपाल सिंह सागर, मनवीर सिंह, रविशंकर, चन्द्रसेन,थान सिंह मौर्य, अंकुल गौतम, जगरुप, सुरेश, नौबत सिंह आदि म...