बेगुसराय, सितम्बर 12 -- बीहट, निज संवाददाता। केन्द्रीय कपड़ा मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने असुरारी औद्योगिक विकास केन्द्र (बियाडा) परिसर में शुक्रवार को आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड की परिधान फैक्ट्री स्थापित होने की घोषणा की। बियाडा तथा आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड के उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में प्लग एंड प्ले सेंटर में खुलने वाले परिधान फैक्ट्री की घोषणा करते हुए केन्द्रीय कपड़ा मंत्री ने कहा कि परिधान फैक्ट्री खुलने से एक ओर जहां महिलाओं व युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, वहीं दूसरी ओर बेगूसराय आने वाले दिनों में टेक्सटाइल्स हब के रूप में विकसित हो सकेगा। इस फैक्ट्री के जरिये रोजगार प्राप्त कर जीविका दीदियों का भी करियर संवरेगा। केन्द्रीय कपड़ा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बिहार अब केवल उपभोक्ता राज्य ही नहीं...