नोएडा, जनवरी 16 -- नोएडा। परिधान निर्यातकों के लिए फरवरी के चौथे सप्ताह में दिल्ली के द्वारका में तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें देश और विदेश के खरीदार और निर्यातक हिस्सा लेंगे। अपरैल पार्क कलस्टर के अध्यक्ष ललित ठुकराल ने बताया कि प्रदर्शनी में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण शुरू हो चुके हैं। प्रदर्शनी 23, 24 और 25 फरवरी को लगाई जाएगी। आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव बंसल ने बताया कि अमेरिकी टैरिफ और विश्व के देशों में बढ़ रहे तनाव की वजह से परिधान निर्यातकों की वैसे ही परेशानी बनी हुई है। इससे विदेशों से ऑर्डर मिलने में भी दिक्कतें आ रही है। प्रदर्शनी से कुछ ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। इससे कपड़ा निर्यातकों को कुछ राहत मिल सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...