कानपुर, दिसम्बर 7 -- कानपुर। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. बीआर अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर नानाराव पार्क में परित्राण पाठ किया गया। इसके बाद श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। बड़ी संख्या में अम्बेडकर अनुयायियों और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। रामसजीवन बौद्ध, पुज्य भन्ते दीप रतन, एसआर बौद्ध, राम सजीवन, धर्मनंदनी, उमेश कुमार वर्मा, सुनील कुमार गौतम, सुशील कुमार गौतम, आरके प्रेमी, ओपी गौतम, किरण लता, शशि सिंह आदि ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। वक्ताओं ने बाबा साहेब के विचारों पर चलने और बौद्ध धम्म के प्रसार का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...