जहानाबाद, जून 11 -- जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक माला कुमारी के निर्देशानुसार ज़िले के विभिन्न प्रखंडों में बच्चों के अधिकारों एवं संरक्षण के लिए संचालित नन्हे कदम (विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान) द्वारा एक साप्ताहिक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 0 से 6 वर्ष तक के ऐसे परित्यक्त, परित्याग के लिए स्वेच्छा से समर्पित (सरेंडर) अथवा भूला-भटका बच्चों के सुरक्षित आवासन, देखभाल एवं दत्तक ग्रहण की वैधानिक प्रक्रिया की जानकारी आमजनों को दी जा रही है। कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी नवजात या शिशु असुरक्षित परिस्थिति में न छोड़ा जाए, न ही किसी तरह की लापरवाही या सामाजिक दबाव के कारण फेंका जाए। इसके बजाय ऐसे बच्चों को कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त संस्थान "नन्हे कदम" को सौंपा ज...