उरई, अप्रैल 19 -- उरई, संवाददाता। उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूरा अड्डू में पुलिस को 29 दिसंबर 2025 को परित्यक्त नवजात बालिका मिली थी जिसको 20 जनवरी को संरक्षण एवं देखभाल के लिए बाल कल्याण समिति जालौन के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। प्रोबेशन अधिकारी अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने बताया कि कल्याण समिति के आदेशानुसार किशोर न्याय अधिनियम 2015 के अन्तर्गत नवजात शिशु (बालिका) को राजकीय विशेष दत्तक ग्रहण इकाई जालौन में 20 जनवरी को आवासित कराया गया है। अगर किसी को शिशु (बालिका) के माता-पिता, रिश्तेदार के सम्बध में कोई जानकारी हो तो वह 15 दिन के अन्दर जिला प्रोबेशन अधिकारी कलेक्ट्रेट में सूचना दे सकते है, अन्यथा उक्त अवधि के उपरान्त बालिका को दत्तक ग्रहण हेतु स्वतंत्र घोषित कर दिया जाएगा

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...