नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- परिणीती चोपड़ा और पॉलिटिशियन राघव चड्ढा हाल में बेटे के पेरेंट्स बने हैं। 19 अक्टूबर को कपल ने एक जॉइंट पोस्ट शेयर करते हुए खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की थी। अब ठीक एक महीने बाद परिणीती ने नया पोस्ट शेयर कर दुनिया को अपने बेटे का नाम बताया है। एक्ट्रेस ने अपने बेटे के नाम का मतलब और पहली झलक शेयर की है। इन तस्वीरों में राघव भी नजर आ रहे हैं। दोनों बेटे को चूमते नजर आए। इस नाम के सामने आने के बाद वरुण धवन, भारती सिंह समेत सेलेब्स ने अपना रिएक्शन भी दिया है।परिणीती और राघव के बेटे का नाम परिणीती ने बेटे की पहली झलक शेयर करते हुए नाम उजागर किया है। एक्ट्रेस ने संस्कृत का एक श्लोक शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा है, "जलस्य रूपम्, प्रेमस्य स्वरूपम् - तत्र एव नीर।" एक्ट्रेस ने आगे लिखा, "हमने उसका नाम 'नीर' रखा है। शुद्ध,...