नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री हैं। अपने करियर में परिणीति ने कई शानदार फिल्में दी हैं। साल 2014 में आई परिणीति की फिल्म 'हंसी तो फंसी' का एक मजेदार डायलॉग इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है। इस वायरल वीडियो में 'हंसी तो फंसी' के एक सीन में कहती हैं, 'मेरे बॉडी में सेंसेशंस होते हैं, ये पिल्स उनको कंट्रोल करते हैं।' इसी पर लोग अब धड़ल्ले से रील बना रहे हैं। ऐसे में अब परिणीति के पति राघव चड्ढा पर भी उनके इसी डायलॉग का खुमार चढ़ता नजर आ रहा है। पत्नी परिणीति के इसी वायरल राघव ने भी मजेदार रील बना डाला है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।राघव पर चढ़ा पत्नी के डायलॉग का खुमार दरअसल, राघव चड्ढा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील वीडियो शेयर किया है। ये रील उन्होंने अपनी प...