नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अपने बेटे की पहली झलक दिखाने के साथ उसका नाम भी बताया है। उन्होंने लिखा है, जलस्य रूपम, प्रेमस्य स्वरूप, तत्रैव नीर। इसका मतलब है, जल का रूप और प्रेम का स्वरूप वही नीर है। परिणीति और राघव ने बताया है कि बेटे का नाम नीर रखा है , जो कि पवित्र, दैवीय और शाश्वत है। संस्कृत नाम हमारी संस्कृति से जुड़े हैं और उनके मतलब भी खूबसूरत होते हैं। ये नाम ज्यादातर ईश्रवर से किसी न किसी तरह से जुड़े होते हैं और यूनीक भी होते हैं। अगर आप भी अपने बच्चे का नाम संस्कृत में रखना चाहते हैं तो यहां कुछ ऑप्शंस देख सकते हैं। परिणीति के बेटे का नाम नीर है, जिसका मतलब जल भी होता है। इंट्रेस्टिंग बात है कि सोनम कपूर ने अपने बेटे का नाम वायु रखा है, जिसका मतलब हवा होता है। यहां आप और नामों की लिस्ट देख सकते हैं।...