सीतामढ़ी, नवम्बर 14 -- सीतामढ़ी। बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में है। मतगणना स्थल डुमरा थाना क्षेत्र के गोसाईपुर स्थित एसआईटी परिसर को किले में तब्दील कर दिया गया है। चारों ओर सुरक्षा बलों की तैनाती, हर गतिविधि पर निगरानी और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी है। जिला प्रशासन ने शांति और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए हर तरह से कमर कस ली है। गुरुवार को एसपी अमित रंजन के निर्देश पर पूरे जिले में केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने फ्लैग मार्च कर शांति व सद्भाव बनाए रखने का संदेश दिया। खासकर डुमरा क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध किए जाने के साथ-साथ पूरे जिले की पुलिस को अलर्ट मोड में रखा गया है। जगह-जगह विशेष अभियान चलाए जा रहे है। देर शाम वरीय अधिकारियों के नेतृत्...