लखनऊ, नवम्बर 17 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा 382 पदों के लिए आयोजित एक्स-रे टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी न होने से अभ्यर्थी परेशान हैं। नाराज अभ्यर्थियों ने आयोग के सचिव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर जल्द परिणाम जारी कराने की मांग की है। अभ्यर्थियों ने कहा है कि इस साल 28 जुलाई को परीक्षा के बाद दस्तावेजों का सत्यापन भी हो चुका है। बावजूद इसके अब तक परिणाम जारी नहीं किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...