बक्सर, नवम्बर 14 -- लोकतंत्र चुनावी परिणाम के बाद देर रात तक जारी रहा चर्चाओं का दौर जीत का जश्न मना रहे समर्थकों के साथ प्रतिद्वंदी भी थे शरीक बक्सर, निज प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के चुनाव परिणाम में 03 एनडीए व 01 महागठबंधन के प्रत्याशी को जीत मिलने पर जिले में देर रात तक जश्न का माहौल कायम रहा। पक्ष के साथ विपक्ष भी लोकतांत्रिक जीत के इस रंग में रंगा हुआ था। सबसे आश्चर्यजनक नजारा जो देखने को मिला, वह यह कि जो लोग चुनावी परिणाम से पहले एनडीए के प्रत्याशियों का विरोध कर रहे थे। वे शुक्रवार को जीत के जश्न में शरीक होकर विजेता टीम का समर्थक बताने से गुरेज भी नहीं कर रहे थे। जिले में यह नजारा 'जो जीता वही सिकंदर' वाली कहावत को बड़े ही निराले अंदाज में चरितार्थ कर रही थी। चुनाव में परास्त होने वाले उम्मीदवारों के नेता, कार्यक...