आगरा, मई 28 -- डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में बुधवार को नर्सिंग के छात्रों ने प्रदर्शन किया। छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए। बीएससी नर्सिंग के छात्रों ने परिणाम जारी करने की मांग की। परीक्षा नियंत्रक की ओर से जल्द परिणाम जारी करने का आश्वासन दिया। बीएससी नर्सिंग के छात्रों ने एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अंकुश गौतम के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष के छात्रों की परीक्षा फरवरी में हो चुकी है। इसके बाद से अभी तक उनका परीक्षा परिणाम जारी नहीं हआ है। छात्रों का कहना था कि वह पूर्व में भी कई बार विश्वविद्यालय आ चुके हैं, लेकिन हर बार उनको आश्वासन दिया जाता है। परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने से कई भर्तियों में आवेदन करने से वंचित रह गए हैं। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अंकुश गौतम न...