सासाराम, नवम्बर 15 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 में जिले की सात में से छह सीटों पर एनडीए ने जीत दर्ज की है। जबकि केवल एक सीट महागठबंधन को मिली है। चुनाव में हार के बाद जिले के हारने वाले प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ता हार की समीक्षा में जुट गए हैं। वे चुनाव में मिली शिकस्त के कारणों का विश्लेषण कर रहे हैं। जिसमें मतों की गणना, मतदान केंद्रों पर वोट विवरण व किसी भी अंदरुनी विरोधी या भीतरघात की जांच शामिल है। समीक्षा के दौरान हारने वाले प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ता प्रत्येक मत का आंकलन कर यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि उनकी हार क्यों हुई। इस प्रक्रिया में वे आगामी चुनावों के लिए रणनीतियों को सुधारने और पार्टी संगठन को मजबूत करने के उपाय भी तलाशा जा रहा है। इस बीच, कुछ राजनीतिक दल चुनाव के बाद बागी कार्यकर्ताओं...