उन्नाव, नवम्बर 30 -- उन्नाव। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में रविवार को 633 जोड़ें का विवाह कराया गया। जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने जनाती व बराती की भूमिका निभाकर नव दम्पत्तियों को जीवन भर एक दूसरे के बनकर रहने का आशीर्वाद दिया। सात जोड़ों का मुस्लिम रीतिरिवाज और 626 का हिंदू विधिविधान से विवाह कराया गया। सामूहिक विवाह के लिए सरकार से दी जाने वाली एक लाख रुपए की धनराशि में 60 हजार लड़की के खाते में भेजे गए। जबकि 25 हजार रुपए से घर ग्रहस्थी का सामान उपहार स्वरूप दिया गया। 15 हजार शादी की तैयारियों में खर्च हुए। रविवार को सदर विधानसभा में 54, भगवंतनगर में 92, पुरवा में 90, मोहान में 155, सफीपुर में 83 और बांगरमऊ में 159 जोड़ों का विवाह कराया गया। सदर विधानसभा में सांसद डॉ. साक्षी महाराज, विधायक सदर पंकज गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी ने शाम...