रांची, नवम्बर 25 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली के प्रेम वाटिका लॉज में सोमवार को सादे समारोह में सिल्ली निवासी स्व. रामचंद्र की पुत्री एवं खूंटी सदर में पदस्थापित बीडीओ ज्योति कुमारी का विवाह रांची कोकर निवासी मदन मोहन चौधरी के पुत्र प्रवीण कुमार चौधरी के साथ संपन्न हुआ। समारोह में पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने नवदंपति को शुभकामनाएं देते हुए खुशहाल वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...