हमीरपुर, नवम्बर 23 -- बिवांर, संवाददाता। लोक भारती मानव सेवा संस्थान के तत्वावधान में क्षेत्र के छानी खुर्द गांव में आयोजित 11वें सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में 21 जोड़े परिणय सूत्र में बंध गए। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने नवदंपतियों को सुखी जीवन का आशीर्वाद और उपहार देकर विदा किया। छानी खुर्द के आरके पैलैस में सामूहिक सर्वजातीय कन्या विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें 21 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ है। सुनीता ने सर्वेश, मनीषा ने राजा बेटा, चांदनी ने बाबू, सरजू देवी ने रवि, राखी ने किशन, सीमा ने कंधी, रोशनी ने सुरेश, मंजू ने जगराम, सोनिया ने अश्वनी, रजनी ने जयप्रकाश, उर्मिला ने कल्लू, प्रियंका ने संजय, मनीषा ने रामबाबू , प्रभादेवी ने कैलाशचंद्र, रश्मि देवी ने अनिल कुमार, संतोषी ने जितेंद्र कुमार, संतोषी ने पुष्पेंद्र, पूजा ने सुशील कुमार,...