कानपुर, अक्टूबर 25 -- कानपुर देहात। संवाददाता मूसानगर थाना क्षेत्र के अकबराबाद गांव में गुरुवार रात में चोरों ने एक घर में घुसकर चोरों ने लाखों कीमत के सोने चांदी के आभूषण व नगदी पार कर दी। घटना के समय परिजन सोते रहे और उनको वारदात की भनक तक नहीं लगी। सुबह जानकारी होने के बाद पीड़ित ने पुलिस को घटना की सूचना दी। अकबराबाद गांव के रहने वाले किसान विश्वनाथ गुरुवार शाम को खाना खाने के बाद घर के बाहर आकर लेट गए थे। जबकि उनके पुत्र सुजल व परिवार के अन्य सदस्य घर में लेटे थे। रात में चोरों ने उनके घर में घुसने के बाद कमरे के ताले तोड़कर बक्सों व अलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण कीमती सामान व 25 हजार रुपये नगद चोरी कर लिए। घटना के समय परिजन सोते रहे और उनको इसकी भनक तक नहीं लगी। सुबह कमरों के ताले टूटे होने के साथ ही सामान बिखरा मिलने पर परिजनों ...