पीलीभीत, अगस्त 6 -- पीलीभीत। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोहम्मद वासिल निवासी कदीर अहमद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। रात में किसी समय चोर छत के रास्ते से उनके घर में घुस गए। चोरों ने घर के कमरे की अलमारी का ताला तोड़ दिया। इसके बाद चोरों ने घर में रखे दो लाख रूपये और दो तोले सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए। रात में तीन बजे उनके पुत्र मुन्ना की आंख खुली तो घर का सामान तहस नहस देखकर उसने परिवार के लोगों को जगाया। जिसके बाद चोरी की जानकारी हुई। घर में हुई चोरी की सूचना पर मोहल्ले के तमाम लोग एकत्र हो गए। सूचना पुलिस को दी गई तो सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। पीड़ित ने क...