संभल, जुलाई 28 -- थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव कादरपुर में रविवार रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। हैरानी की बात यह रही कि चोरी की सूचना के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है। गांव निवासी ओमकार सिंह अपने परिवार के साथ रविवार रात बरामदे में सो रहे थे, इसी दौरान चोर दीवार फांदकर घर में घुसे और कमरे का ताला तोड़कर संदूक में रखे कीमती आभूषण और नगदी चोरी कर ले गए। चोरों ने घर से दो सोने की अंगूठी, एक सोने की लौंग, एक जोड़ी पाजेब, एक पेंडिल, 3,000 की नगदी उड़ा ली। सोमवार सुबह जब परिजन जागे, तब चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ओमकार सिंह ने थाना बनियाठेर में तहरीर दी, लेकिन पुलिस के मौके पर न पहुंचने से ग्रामीणों में गुस्सा है। ग्रामीण ने लगाए गांव के ही दो लोगों पर चोरी करने का ...