हाथरस, अगस्त 27 -- हाथरस, संवाददाता। कोतवाली चंदपा थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा परसौली में परिजन सोते रहे और चोर घर से नगदी व आभूषण चुराकर ले गए। ग्रामीणों को रात में ड्रोन उड़ने की आशंका हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गांव खेड़ा परसौली में सोमवार रात को ड्रोन उड़ने की सूचना पर लोग दहशत में आ गए। ग्रामीणों की मानें तो किसी ने उनको बताया कि गांव के ऊपर ड्रोन जैसी चीज उड़ रही है। इस पर ग्रामीण काफी संख्या में लाठी डंडे लेकर घरों से बाहर निकल आए। वहीं सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान बदमाशों ने एक चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। बताया जा रहा है कि यहां पर बदमाशों ने टीटू पुत्र कैलाश सिंह के घर में रात करीब एक बजे चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने घर में रखे आभूषण व 72 हजार रुपए की नकदी चुरा ली। यहां प...