पीलीभीत, जुलाई 24 -- बाघिन कई दिन से वन विभाग की टीमों को गच्चा दे रही है। मंगलवार रात को बाघिन न्यूरिया क्षेत्र के टांडा कॉलोनी में पहुंच गई। टांडा कॉलोनी में एक मकान के आंगन में बाघिन घूमकर चली गई। परिवार के लोग मकान के एक कमरे में सोते रहे। सुबह जब परिजनों बाघिन के पगमार्क देखे तो होश उड़ गए। ग्रामीण बाघिन के पंजे के निशान देखकर दहशत में आ गए। सूचना पर वन विभाग की टीम और न्यूरिया पुलिस मौके पर पहुंच गई। पगमार्क की जांच की। बाघिन के पगमार्क पास में ही एक गन्ने के खेत तक मिले हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीमों से बाघिन को पकड़वाने की मांग की है। न्यूरिया क्षेत्र के टांडा कॉलोनी निवासी शंकरलाल मंडल ने बताया कि वह रोज की तरह मंगलवार रात परिवार के साथ अपने घर के कमरे में सो रहे थे। सुबह करीब साढ़े चार बजे कुत्तों के जोर-जोर से भौंकने की आव...