उन्नाव, अगस्त 18 -- पुरवा। कोतवाली क्षेत्र के लंगरपुर गांव के रहने वाले राज बहादुर की बाइस वर्षीय बेटी दिव्या परिजन की किसी बात को लेकर नाराज हो गई। उसके बाद रविवार रात कमरे में पंखे पर दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटक कर खुदकुशी कर ली। थोड़ी देर बाद कमरे में पहुंची मां रामा देवी ने बेटी को फंदे पर लटका देख दंग रह गई। परिजन दिव्या को फंदे से उतारकर सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डाक्टर ने दिव्या को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। सीएचसी के मेमो पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। दिव्या की मौत से मां रामा देवी, भाई अश्वनी, तपसी बेहाल होते रहे। कोतवाल अमरनाथ यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...