संभल, फरवरी 24 -- थाना बनियाठेर के गांव जयसिंह थरैसा में एक परिवार की बेटी की बारात आई हुई। कार्यक्रम घर से कुछ दूरी पर हो रहा था। परिजन शादी समारोह में लगे रहे। इस दौरान सोने चांदी के जेवर व दो लाख की नगदी चुरा गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। चोरी की तहरीर थाने में दी गई है। गांव जयसिंह थरैसा निवासी संजय प्रजापति की बेटी अलका की शनिवार को बारात मुरादाबाद से आई थी। जहां विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था वहां से घर की दूरी करीब दो सौ मीटर थी। शनिवार की रात तीन बजे करीब जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था। इसलिए परिवार के सभी लोग जयमाला कार्यक्रम में मौजूद थे। इसी दौरान चोरों ने घर का गेट खोलकर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर व दो लाख रूपये चोरी कर ले गए। सुबह साढ़े पांच बजे बेटी के फेरों के समय संजय जेवर व पैसे लेने गए तो ...