प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- प्रयागराज, संवाददाता। अल्लापुर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले 18 वर्षीय छात्र कुलदीप यादव की मौत से परिजन और रिश्तेदार स्तब्ध हैं। उनके समझ में नहीं आ रहा कि आखिर कुलदीप को किस बात का गम था जिससे उसने जान दे दी। पोस्टमार्टम हाउस आए परिजनों ने बताया कि कुलदीप बहुत कम बोलने वाला एक मिलनसार लड़का था। इंटर की पढ़ाई के बाद मई में वह एनडीए की तैयारी के लिए प्रयागराज आया था। उसने एक कोचिंग में प्रवेश भी लिया था। सब कुछ वह खुद से कर रहा था। उस पर कोई दबाव नहीं था। कुलदीप सिविल परीक्षाओं की तैयारी कर रही अपनी बड़ी बहन वंदना के साथ रहता था। वंदना ने बताया कि शुक्रवार रात इच्छा न होने से उन्होंने खाना नहीं बनाया था। शनिवार सुबह कुलदीप सोकर उठा और बिना उसे जगाए चुपचाप कोचिंग चला गया। कोचिंग से लौटने के बाद दोनों ने साथ ह...