सीतामढ़ी, सितम्बर 11 -- सुरसंड।Rs. नेपाल में चल रहे विरोध प्रदर्शन से सीमा से सटे गांवों में रहने वाले वे परिवार सबसे अधिक चिंतित हैं जिनके बेटे-बेटी या नजदीकी रिश्तेदार नेपाल में बसे हैं। लगातार तनावपूर्ण हालात और आवाजाही पर लगी रोक के कारण लोग अपने परिजनों से मिलने नहीं जा पा रहे हैं। सहसराम गांव के रंजीत ठाकुर और अमित कुमार, हर्री गांव के ओमप्रकाश ठाकुर व विमलेश कुमार तथा सुरसंड के लक्ष्मेश्वर चौधरी आदि बताते हैं कि कर्फ्यू और अशांति की खबरों के बीच वे अपने रिश्तेदारों के सुरक्षित होने की दुआ कर रहे हैं। उनका कहना है कि सोशल मीडिया एप चालू रहने से हालात कुछ हद तक आसान हुए हैं। फोन पर बातचीत से उन्हें अपने परिजनों की स्थिति की जानकारी मिल जाती है। सभी लोग अपने संबंधियों को आंदोलन से दूरी बनाने और कर्फ्यू में घर से बाहर न निकलने की सलाह ...