प्रयागराज, सितम्बर 26 -- प्रयागराज,संवाददाता। कौंधियारा निवासी एक महिला के अंतिम संस्कार को लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम हाउस पर ससुरालियों और मायकेवालों में तनातनी हो गई। पोस्टमार्टम के बाद ससुराल पक्ष से आए लोगों ने मायके वालों से कहा कि परिजन थाने से छूटेंगे तब ही वह विवाहिता के शव का अंतिम संस्कार करेंगे, वरना शव को लावारिश में दे दो। काफी जद्दोजहद के बाद भी ससुराल पक्ष के लोग शव लेने को तैयार नहीं हुए तो मायके वाले ले गए। खीरी थानाक्षेत्र के देवरी कंदौली गांव निवासी रमेश चंद्र तिवारी की बेटी 25 वर्षीय लक्ष्मी शुक्ला की शादी 2021 में कौंधियारा के एकौनी निवासी अवधेश शुक्ला के बेटे नितेश शुक्ला के साथ हुई थी। लक्ष्मी ने गुरुवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए पति, ससुर, सास व देवर के ...