मुरादाबाद, अक्टूबर 8 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव ढ़किया नरू में परिवार के लोग घर में सो रहे थे। इस बीच घर में घुस आए चोरों ने घर का सामान साफ कर दिया। सवेरे जागने पर परिजनों को घर में चोरी का पता लगा। इस मामले को लेकर परिजनों ने तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। ढकिया नरु गांव के आलोक कुमार पुत्र सुधीर कुमार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि छह-सात अक्तूबर की रात करीब 12 बजे कुछ चोर घर में घुस आए। उस समय परिवार के लोग सो रहे थे। चोरों ने पूरे घर को खंगाल डाला। चोरों ने घर से नगदी, जेवरात, बर्तन आदि चोरी कर लिए। सवेरे जागने के बाद परिजनों को घर में हुई चोरी की जानकारी हो पाई। परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।...