नोएडा, जुलाई 29 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) की छात्रा ज्योति की आत्महत्या के मामले में शारदा विश्वविद्यालय प्रशासन की जांच रिपोर्ट पूरी न होने से नाराज परिजन गुरुवार को नोएडा पहुंचेंगे। वे पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करेंगे। इसके बाद नॉलेज पार्क थाने भी आएंगे। पुलिस के सामने अभी कुछ लोगों के बयान होने हैं। शारदा विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में 18 जुलाई को गुरुग्राम की छात्रा ज्योति शर्मा ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली थी। विश्वविद्यालय प्रशासन की समिति इस घटना की जांच कर रही है। छात्रा के पिता रमेश जांगड़ा का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा घटना को लेकर पूरी तरह से लापरवाही बरती जा रही है। इसके चलते जांच पूरी नहीं हो पा रही। परिवार के लोगों इस मामले में पुलिस कमिश्नर से मिलकर विश्वविद्यालय प्रशासन के...