अमरोहा, नवम्बर 5 -- हसनपुर, संवाददाता। खेत की रखवाली करने गए इंद्र को आशंका के मुताबिक रविवार आधी रात के बाद अगवा किया गया था। सोमवार सुबह उसकी तलाश करते हुए खेत पर पहुंचे परिजनों को चारपाई पर इंद्र का मोबाइल मिला था, जिस पर लाइव न्यूज चैनल चल रहा था। टार्च भी चारपाई पर रखी थी जबकि, कुछ दूरी पर उसकी बाइक खड़ी थी। माना जा रहा है कि अचानक उसे अगवा किया गया। अगवा करने के बाद उसे भूखा रखा गया। बाद में बुरी तरह पिटाई करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी पुलिस की इस थ्योरी को बल दे रही है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम अमरोहा पोस्टमार्टम हाउस पर तीन सदस्य चिकित्सकों के पैनल ने वीडियोग्राफी के बीच इंद्र के शव का पोस्टमार्टम किया। सामने आया कि इंद्र का पेट खाली था। यानी की उसे रात में खाना नहीं दिया गया था। उसके चेहरे व स...