घाटशिला, फरवरी 1 -- जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय के आशा ऑडिटोरियम में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजनव किया गया। इस प्रशिक्षण प्रशिक्षण शिविर में घाटशिला एवं डुमरिया प्रखंड के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक मध्य एवं उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य शामिल थे। इस प्रशिक्षण सिविल में मास्टर ट्रेनर अंजनी प्रसाद ने शिक्षकों को ट्रेनिंग देते हुए बताया कि उल्लास भारत सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना है । इस योजना के अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक महिला पुरुष जो शिक्षित नहीं है, उन्हें शिक्षित करना है। उन्होंने बताया कि उल्लास ऐप में सभी को जोड़ना है। साथ ही छात्र छात्रा्ो को जागरुक करना है कि वह अपने घर जाकर अगर उनके परिजन साक्षर नही है तो समय निकालकर साक्षर करना है। बच्चे को अगर किसी प्रकार की दिकक्त होती है तो उसमें श...