शामली, दिसम्बर 8 -- हादसे में जान गंवाने वाले युवक के अन्तिम संस्कार मे शामिल होने गए परिवार के घर से बदमाशों ने लाखों के जेवर सहित अन्य सामान को चोरी कर लिया। अन्तिम संस्कार के बाद जैसे ही परिवार अपने घर वापस लौटा तो चोरी का पता लगा। सूचना मिलते ही पुलिबल मौके पर पहुंचा और मामले की जानकारी की गई। चौसाना चौकी क्षैत्र के गांव कमालपुर मे बीती रात्रि सडक हादसे मे चौसाना निवासी नरेश की मौत हो गई थीं। सोमवार की शाम को शव घर पहुंचा तो मृतक की अन्तिम यात्रा मे शामिल होने के लिए ओमप्रकाश सैनी का परिवार भी पहॅुचा था। बताया गया है कि उसी दौरान बदमाश ओमप्रकाश सैनी के घर मे ऊपरी मंजिल पर बने कमरो मे घूसे और तालो को तोडकर घर मे रखे तीन सोने के तीन मंगलसूत्र, अंगूठी सहित सोने-चांदी के अन्य जेवरात व अन्य सामान को चोरी कर लिया। देरशाम पीडित परिवार के लोग...