जमुई, जुलाई 23 -- जमुई । निज संवाददाता टाउन थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में भूमि विवाद के रंजिश में बड़े भाई रंचु यादव ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर सोमवार की रात छोटे भाई मुकेश यादव और उनकी पत्नी रीना देवी की जमकर पिटाई कर दी। जिससे दोनों पति-पत्नी बुरी तरह घायल हो गए। घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस टीम को दी गई। उसके बाद मौके पर पहुंची 112 की पुलिस द्वारा घायल दोनों पति-पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल दोनों पति-पत्नी द्वारा मंगलवार की सुबह टाउन थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की गई है। घायल मुकेश यादव ने बताया कि खेत में धान रोपने के लिए गए थे तो उनके बड़े भाई रंचु यादव द्वारा रोक दिया गया और इसी रंजिश में उनके साथ मारपीट की गई। जिससे दोनों पति-पत्नी घायल हो गए। मुकेश यादव ने मारपीट का आरोप अपन...