हाथरस, अगस्त 19 -- हाथरस। मथुरा रोड स्थित एक गांव निवासी युवक ने परिजनों से विवाद के चलते विषाक्त का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का अपने परिवार के लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस बात से गुस्साए युवक ने घर में रखे विषाक्त का सेवन कर लिया। यह देख परिवार के लोग घबरा गए और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर दिए गए उपचार से स्वास्थ्य लाभ होने पर युवक के परिजनों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...