अमरोहा, मई 28 -- लखनऊ में तैनात महिला सिपाही रितु की मौत की खबर मंगलवार सुबह थाना सैदनगली पुलिस के माध्यम से भीकनपुर निवासी परिजनों को लगी तो कोहराम मच गया। रितु ने सोमवार रात परिजनों से फोन व वीडियो कॉल पर बात की थी। बात करते-करते उसका गला रुंध आया था। परिजनों ने कारण पूछा तो उसने कुछ नहीं कहकर टाल दिया। माना जा रहा है कि उसे कोई ऐसा दर्द था जिसे वह फौरी तौर पर अपने सीने में जज्ब कर गई। परिजन उसके सुसाइड करने की वजह नहीं समझ पा रहे हैं। दूध विक्रेता का कार्य करने वाले भीकनपुर शर्की निवासी चंद्रपाल सिंह की बड़ी बेटी रितु का यूपी पुलिस में चयन वर्ष 2019 में हुआ था। फिलहाल वह लखनऊ के मड़ियागांव थाने में तैनात थी। परिजनों के मुताबिक वह लखनऊ के इंदिरानगर सर्वोदय नगर में किराए के कमरे पर रहती थी। मंगलवार सुबह पिता चंद्रपाल सिंह को सैदनगली थाने...