हाथरस, जुलाई 13 -- हाथरस। कोतवाली सदर इलाके के एक मोहल्ला निवासी युवती ने परिजनों से विवाद के बाद ज्वलनशील पदार्थ पी लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। युवती को परिवार के लोग उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। शहर के एक मोहल्ला निवासी युवती को अपने परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस बात से गुस्साई युवती ने घर में रखे ज्वलनशील पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। इस बात की जानकारी होने पर परिजनों के होश उड़ गए और उसे अचेत हालत में जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। यहां पर उसे उपचार दिया गया। काफी देर तक दिए गए उपचार के बाद युवती को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। इस बात की सूचना अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस को भी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...