कन्नौज, मई 13 -- मानीमऊ,संवाददाता। परिजनों से विवाद के बाद युवक ने ट्रेन के आगे लेटकर आत्महत्या कर ली । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। सदर कोतवाली के मानीमऊ चौकी क्षेत्र के गुखरू निवासी अनुज पाल 27 वर्ष पुत्र कैलाश चंद्र नशे का आदी था। शराब के नशे में अक्सर परिजनों से उसका विवाद होता था। रविवार की शाम नशे को लेकर परिजनों से उसका विवाद हो गया। इसपर वह घर से निकल गया हालांकि कुछ लोग उसे पकड़ कर घर ले गये। अनुज रात में फिर घर से निकल गया। परिवार के लोग उसकी तलाश में निकले लेकिन वह नहीं मिला। रात करीब एक बजे एक कोल्ड स्टोरेज के सामने रेलवे लाइन पर ट्रेन के सामने लेट गया और ट्रेन उसके ऊपर से निकल गयी। जिससे उसकी मौत हो गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने...