नोएडा, अक्टूबर 28 -- नोएडा। सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में आयोजित छठ पूजा कार्यक्रम के दौरान सोमवार को आठ बच्चे परिजनों से बिछड़ गए। मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत पुलिस टीम ने कुछ ही घंटे में परिजनों को तलाश कर बच्चों को उनके सुपुर्द कर दिया। एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि स्टेडियम में छठ पूजा के लिए 20 हजार से अधिक लोग एकत्र हुए। भारी संख्या में ऐसे लोग थे, जिनके साथ बच्चे भी आए थे। जरा सी असावधानी से बच्चे परिजनों से अलग हो गए। जिन बिछड़े बच्चों को पुलिस टीम ने परिजनों से मिलाया, उनमें सेक्टर-22 निवासी दुर्गा निधि, मुस्कान, सेक्टर नौ निवासी दिया, सेक्टर पांच निवासी कार्तिक, चौड़ा गांव निवासी दिव्या, सेक्टर-49 निवासी पवन, सेक्टर दस निवासी छोटी और बरौला निवासी वंश शामिल रहे। सभी बच्चे छठ पूजा के दौरान भीड़ में अकेले व परेशान अवस्था म...