कौशाम्बी, मार्च 3 -- मंझनपुर कोतवाली अंतर्गत एक गांव निवासी युवक ने परिजनों से नाराज होकर फांसी लगा ली। गनीमत थी कि युवक के ऐसा करते समय परिजनों ने देख लिया और उसे आननफानन में अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक देख डॉक्टर ने युवक को मेडिकल कॉलेज से एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया। गांव निवासी युवक की सोमवार की सुबह परिजनों से विवाद हो गया। जमकर उसका झगड़ा हुआ। इससे नाराज युवक ने घर के भीतर फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। युवक के फंदे पर लटकने के बाद परिजनों को पता चला। आनन-फानन किसी तरह उसको फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया। गंभीर हालत में उसको मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने युवक को एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया। सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...