उन्नाव, दिसम्बर 26 -- चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के चौधरीखेड़ा गांव के रहने वाले युवक ने गुरुवार शाम नशे में परिजनों से विवाद के बाद जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी और शुक्रवार सुबह गांव के बाहर खेत में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। चौधरीखेडा गांव के रहने वाले 45 वर्षीय विश्वनाथ पाल पुत्र बाबू लाल गुरुवार शाम नशे की हालत में घर पहुंचा। यहां किसी बात को लेकर परिजनों से विवाद हो गया था। थोड़ी देर बाद उसने नशे की हालत में कीटनाशक निगल लिया। जानकारी पर परिजन उसे मियागंज अस्पताल ले गए। यहां डाक्टर ने उसकी हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल में इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन शव लेकर गांव चले आए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक विश्वनाथ की तीन बेटियों में ज्योति की शा...