हाथरस, जुलाई 12 -- परिजनों से कहासुनी के बाद युवती ने खाई कीटनाशक दवा - कोतवाली मुरसान क्षेत्र के एक गांव का मामला - परिवार के लोग युवती को अचेत हालत में लेकर आए जिला अस्पताल - यहां से उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ किया गया रेफर हाथरस। परिजनों से कहासुनी के बाद मुरसान क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए, यहां से उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से अपने परिवार के लोगों की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस बात से नाराज किशोरी ने घर में रखी फसल में लगाने वाली कीटनाशक दवा खा ली। जिससे वह अचेत होकर गिर गई। इस बात की जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो उनके होश उड़ गए और युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल ल...