भभुआ, मई 21 -- कोई दादी-नानी के घर जाकर बाग-बागीचों ही हरियाली का आनंद लेंगे तो कोई जाएंगे पर्यटन धार्मिक स्थल पर भ्रमण करने कैमूर के विद्यालयों में 31 मई को पढ़ाकर घोषित की जाएगी गर्मी की छुट्टी छुट्टी में जो नहीं जाएंगे बाहर वह नवाचारी गतिविधियों में हो सकेंगे शामिल (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। बच्चों को उनके परिजनों के साथ गर्मी की छुट्टियां मनाने में बहुत मजा आता है। वह इस दौरान नए-नए अनुभव करते हैं और परिवार के साथ समय बिताने का अवसर मिलता है। ऐसे में बच्चे अपने परिजनों संग गर्मी की छुट्टी मनाने का प्लान बनाने लगे हैं। वह शामि में सांस्कृतिक, प्राकृतिक, मनोरंजन, धार्मिक, पर्यटन स्थलों की यात्रा करने की तैयारी पर मम्मी-पापा से चर्चा कर रहे हैं। कुछ बच्चे खेल, कला, कंप्यूटर, संगीत, कढ़ाई, बुनाई, पेंटिंग, डांस आदि गतिविधियों ...