रामपुर, मई 19 -- नगर के वार्ड संख्या-10 निवासी रहमान ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि उसने एक वर्ष पूर्व प्रेम-प्रसंग के चलते शादी की थी। तभी से उसके भाई अकरम, शहजाद, फैजान और भाभी शाईन व रुबीना लगातार उसे और उसकी पत्नी को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। युवक के अनुसार 17 मई को पानी भरने की बात को लेकर उसकी पत्नी इरम से परिजनों ने गाली-गलौच की। विरोध करने पर सभी ने दोनों के साथ मारपीट कर जमीन-जायदाद से बेदखल करने की धमकी दी है। पीड़ित ने पुलिस से मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...