कौशाम्बी, मई 10 -- करारी थाना क्षेत्र के बैशकांटी निवासी पिंटू सरोज ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार की शाम को उसकी पत्नी व बेटी घर के बाहर बैठे थे। इसी दौरान उसके भाई दुर्योधन व उसकी पत्नी अनारकली और उसके पिता ने अचानक गाली-गलोज देना शुरू कर दिया। पत्नी ने विरोध किया तो उसको मारना पीटना शुरू कर दिया। बीचबचाव करने पर बेटी को भी मारपीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने पिंटू की तहरीर पर आरोपी दुर्योधन, अनारकली और दस्सू के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...