चंदौली, दिसम्बर 7 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। अलीनगर थाना क्षेत्र के बरहुली के समीप बीते दिनों नहर में मिले युवक के शव के मामले में परिजनों ने करीब एक माह बाद हत्या का आरोप लगाते हुए बीते शनिवार की शाम तीन नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अलीनगर थाना क्षेत्र के बरहुली गांव के रेवसा झंडा मुजहरिया पुल के पास नहर में बीते 5 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला था। जिसकी पहचान सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा गांव निवासी 24 वर्षीय दीपक पांडेय के रूप में हुई थी। दीपक पेशे से ऑटो चालक था और टेंगरा मोड़ से चंदौली तक ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। परिजनों के मुताबिक, दीपक 4 नवंबर की सुबह रोज की तरह घर से निकला था लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा। अगले दिन सुबह शव मिलने की सूचना प...