नोएडा, सितम्बर 19 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के शारदा विश्वविद्यालय में बीडीएस की छात्रा ज्योति शर्मा की मौत को लेकर परिजनों ने सीएम योगी को पत्र लिखा है। परिजनों ने प्रकरण की सीबीआई से जांच करने की मांग की है। शारदा विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में 18 जुलाई की शाम बीडीएस की छात्रा ज्योति शर्मा ने खुदकुशी कर ली थी। इस मामले में पिता रमेश जांगड़ा की तहरीर पर पुलिस ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, डीन समेत छह नामजद और अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया था। मृतका के पिता रमेश जांगड़ा ने अब इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। पिता ने पुलिस पर जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पिता का आरोप है कि शुरूआत से ही पुलिस ने विश्वविद्यालय प्रबंधन का सहयोग किया है। आ...