लोहरदगा, अगस्त 5 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के हेसल मंगन टोली गांव में सोमवार की सुबह एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान अरबन लकड़ा की पत्नी हुलासी लकड़ा के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार, हुलासी सोमवार की अहले सुबह करीब तीन बजे नींद से उठी थी। घर के सामान्य कार्यों में लगी हुई थी। इसी दौरान उसने अचानक चक्कर आने की बात कही। परिजन तुरंत उसे लोहरदगा सदर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के पैर के अंगूठे में कटने का निशान और मुंह से झाग निकलने के कारण परिजन और स्थानीय ग्रामीण सांप के काटने की आशंका जता रहे हैं। हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही संभव हो सकेगी। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। ...