लातेहार, दिसम्बर 9 -- लातेहार, प्रतिनिधि। विलंब व इलाज में लापरवाही होने के कारण एक प्रसूता की जान चली गई। मामला सदर थाना क्षेत्र के बेंदी पंचायत के ठेकीटांड़ टोला का है। जहां बीते 7 दिसंबर को एक महिला चिरांगो देवी पति संदीप उरांव को सुबह 4:00 प्रसव पीड़ा शुरू हुई थी। इसके बाद महिला के पति संदीप उरांव ने अपने परिजनों के साथ अपनी प्रसूता पत्नी को लेकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर बेंदी पहुंचे। पति संदीप उरांव के अनुसार आयुष्मान आरोग्य मंदिर पहुंचने पर बंद पाया गया। उन्होंने तुरंत एएनएम लीलावती कुमारी को फोन किया, इसके बाद एएनएम अपनी पति के साथ 5:00 बजे एक घंटे विलंब से पहुंची। उसी समय महिला की डिलीवरी किया गया। जहां जच्चा बच्चा दोनों स्थिति ठीक थी, परंतु 2 घंटे बाद एएमएम ने खून की कमी बताकर प्रसूता को लातेहार रेफर कर दिया। जहां देर शाम तक उसका इल...