लातेहार, नवम्बर 3 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिले के होटवाग गांव में एएनएम की लापरवाही से एक नवजात शिशु की मौत का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार परसाही पंचायत के सोतम गांव की गर्भवती महिला सोहबतिया देवी पति कमेश सिंह को रविवार की सुबह करीब 5 बजे प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद परिजन उसे तत्काल होटवाग स्थित स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। लेकिन वहां पहुंचने पर केंद्र में ताला लटका मिला। परिजनों ने कई बार एएनएम कल्पना सिन्हा व स्वास्थ्य सहिया से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, परंतु उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया और न ही मौके पर पहुंचीं। करीब दो घंटे तक गर्भवती महिला केंद्र के बाहर तड़पती रही। अंततः परिजन उसे लातेहार सदर अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और नवजात ने जन्म के पूर्व ही दम तोड़ दिया था। परिजनों ने एएनएम व सह...